यूपी के तीसरे चरण (third phase elections in UP) में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा. इसमें अखिलेश-शिवपाल के साथ-साथ योगी सरकार के मंत्रियों की साख भी दांव पर है. अखिलेश के खिलाफ करहल में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल चुनावी मैदान में हैं, जबकि कानपुर की महाराजपुर सीट से मंत्री सतीश महाना लड़ रहे हैं.
बीएसपी का ब्राह्मण चेहरा रहे रामवीर उपाध्याय सादाबाद से बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं, जबकि फर्रुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद की किस्मत का फैसला भी इसी फेज के चुनाव में होना है.
ये भी पढ़ें: UP Elections 2022 : 3rd Phase की वोटिंग को समझिए
आईपीएस की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ रहे असीम अरुण भी इसी फेज में मैदान में हैं, वह कन्नौज सुरक्षित सीट से मैदान में हैं, जबकि सिरसागंज सीट से मुलायम के समधी हरिओम यादव भी बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं. कानपुर के किदवई नगर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय कपूर भी मैदान में हैं. सीसामऊ सीट से हाजी इरफान सोलंकी की हैट्रिक का फैसला भी तीसरे चरण की वोटिंग में ही होना है.