यूपी विधानसभा चुनाव(Uttar Pradesh Assembly Election) में 5वें चरण के लिए 27 फरवरी को वोटिंग(Voting) होनी है. इस फेज में अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, चित्रकूट, गोंडा, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, श्रावस्ती, सुलतानपुर की 61 सीटों पर वोटिंग होगी. इस फेज में 2.24 करोड़ वोटर है.
पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में विभिन्न दलों के 48 मौजूद विधायक मैदान में फिर से है. 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. बता दें कि इस चरण में मैदान में उतरे 185 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और 246 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
अमेठी की तिलोई से बीजेपी उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह सबसे अमीर हैं. उनके पास 58 करोड़ की संपत्ति है. वहीं प्रयागराज की परतारपुर सीट से निदर्लीय उम्मीदवार हीरा मणि के पास सबसे कम संपत्ति है. उनके पास मात्र 8 हजार रुपये की संपत्ति है.
2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी गठबंधन ने 53 सीटें जीती थी. वहीं एसपी को 5 और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी.
इस चरण में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल प्रतापगढ़ सदर और बहन पल्लवी पटेल सिराथू सीट से मैदान में हैं. सिराथू से ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी लड़ रहे हैं. रामपुर खास सीट पर कांग्रेस से आराधना मिश्र चुनाव लड़ रही हैं. वहीं इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थ नाथ सिंह, कुंडा से राजा भैया मैदान में हैं.