UP Elections में बीजेपी की स्टार प्रचारक और पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat) की कार पर मेरठ में हमला होने की खबर है. बबीता फोगाट ने खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेरठ में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के दबथुवा गांव में उनकी कार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. उनकी गाड़ी की लाइट तोड़ी गई. काफिले की दूसरी गाड़ियों को भी तोड़ा गया.
ये भी पढ़ें| UP Elections 2022 : वेस्टर्न यूपी में राम मंदिर से कितना खुश हैं लोग?
बबीता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा और RLD ने आज साबित कर दिया है कि ये लोग गुंडागर्दी फैलाते हैं. बबीता फोगाट भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के पक्ष में उनकी पत्नी के साथ वोट मांग रही थीं, तभी ये हमला हुआ.
बता दें कि इससे पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर भी मेरठ में फायरिंग हुई थी. जिसमें वो बाल-बाल बचे थे.