यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) में पहले चरण की वोटिंग से पहले BJP और समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. यूपी के सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी और उनके नेताओं को लेकर कई ट्वीट किए. उन्होंने कैराना से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन (Nahid Hasan) पर भी तीखा हमला. योगी ने ट्वीट किया, "कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है!" इसके बाद योगी ने लिखा, "कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा. चिंता मत करिए!"
CM योगी ने साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, "मुजफ्फरनगर दंगे में हिंदुओं को बंदूकों से भूना गया था. 60 से अधिक हिंदू मारे गए थे और 1,500 से अधिक जेल में बंद किए गए थे. गांव के गांव खाली हो गए थे. सपा की यही 'पहचान' है."
योगी ने इसके बाद लिखा,"मुजफ्फरनगर दंगे के दोषी और रामभक्तों पर निर्ममता से गोली चलवाने वाले क्या 'जनता-जनार्दन' से वोट मांगने के हकदार हैं?" सीएम योगी ने यूपी के विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया कि पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी. ये लोग किसी थाने की चौखट पर ‘बख्श दो’ की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे.
सीएम योगी का इशारा समाजवादी पार्टी की तरफ था. योगी के ये ट्वीट सोशल मीडिया में काफी चर्चाओं में रहे और उनकी भाषा को लेकर यूजर्स में बहस छिड़ गई. यूपी में पहले चरण में 10 फरवरी को वोटिंग होनी है. इस चरण में पश्चिमी यूपी की सभी सीटों पर मतदान होगा.