UP Elections 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए पीएम मोदी (PM Modi) रविवार को पार्टी का प्रचार करने हरदोई (Hardoi) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात बम धमाकों में आतंकियों ने साइकिल पर ही बम रखा था. उन्होंने सपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं हैरान हूं, गुजरात बम धमाकों के लिए आतंकियों ने साइकिल का इस्तेमाल क्यों किया?
ये भी पढें: फांसी की सजा सुनाकर बोले जज- आतंकियों को खुला छोड़ना, आदमखोर तेंदुआ छोड़ने जैसा
पीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता. उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आप सभी जानते हैं कि जब आतंकी हमला होता है, आतंकवाद बढ़ता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान, गरीब को, मध्यम वर्ग को उठाना पड़ता है.