बीजेपी (BJP) ने उत्तर प्रदेश (UP Elections) में बिजली दरों में कमी का ऐलान किया है. राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने इस बाबत ट्वीट कर नई यूनिट्स की जानकारी दी. श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट किया कि निजी नलकूप के नये बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपये/ यूनिट से घटकर 1 रुपये/ यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये/हॉर्स पावर होगा.
ये भी देखें । चुनाव आयोग को PK की सलाह- चुनावी राज्यों में कम से कम 80% लोगों को लगाई जाए वैक्सीन
अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये/ हॉर्स पावर की जगह 85 रुपये/हॉर्स पावर होगा. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट व फिक्स चार्ज 130 रुपये/ हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर होगा. एनर्जी एफिशिएंट पंप में दर 1.65 रुपये/ यूनिट से घटकर 83 पैसे/यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये/हॉर्स पावर की जगह 35 रुपये/हॉर्स पावर होगी. इससे पहले प्रदेश में सपा और आप ने भी फ्री बिजली यूनिट्स का ऐलान किया था लेकिन बीजेपी का ये दांव दोनों दलों पर भारी पड़ सकता है. नई बिजली यूनिट्स और फिक्स चार्ज को आप यूं समझिए-
निजी नलकूप
-बिजली दर 2 रुपये/ यूनिट से घटकर 1 रु/ यूनिट
-फिक्स चार्ज 70 रुपये से घटकर 35 रु/हॉर्स पावर
अनमीटर्ड कनेक्शन
-फिक्स चार्ज 170 रुपये से घटकर 85 रु/हॉर्स पावर
शहरी मीटर्ड कनेक्शन
-बिजली दर 6 रुपये से घटकर 3 रु/यूनिट
-फिक्स चार्ज 130 रुपये से घटकर 65 रु/हॉर्स पावर
एनर्जी एफिशिएंट पंप
-बिजली दर 1.65 रुपये/ यूनिट से घटकर 83 पैसे/यूनिट
-फिक्स चार्ज 70 रुपये से घटकर 35 रु/हॉर्स पावर