यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के अंतिम चरण के ठीक पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे (Mahendra Nath Pandey) ने वाराणसी में बड़ा बयान दिया है. पांडे ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को लेकर कहा कि इस चुनाव के बाद ओम प्रकाश राजभर ने जहां से अपना चुनाव शुरू किया था वे वहीं पहुंच जाएंगे.
राज्य में बीजेपी के बड़े ब्राह्मण चेहरे पांडे ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर तो चुनाव हार ही रहे हैं, उनका बेटा भी पराजित होगा. उन्होंने कहा कि सातवें चरण की सीटों पर 2017-22 में विकास के कई काम हुए हैं जिसे जनता सराह रही है. इसी वजह से यूपी में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, तब उन्हें 4 सीटों पर जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine Crisis: जानिए यूक्रेन और रूस की जंग में भारत को क्या नुकसान हो सकता हैं?