उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. विजयन ने ट्वीट में लिखा, 'यदि यूपी, केरल में तब्दील हो जाता है जिसका कि सीएम योगी आदित्यनाथ को डर है तो यह सर्वश्रेष्ठ शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, सामाजिक कल्यााण, अच्छे जीवन स्तर का आनंद उठाएगा. एक सामंजस्यपूर्ण समाज होगा जिसमें धर्म और जाति के नाम पर लोगों की हत्या नहीं की जाएगी.'
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोटर्स के लिए वीडियो संदेश जारी किया. जिसमें उन्होंने वोटर्स से कहा कि यदि आप चूके तो 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा. इस बार यूपी को कश्मीर, बंगाल और केरल बनने में देर नहीं लगेगी.
आपको वोट मेरे 5 वर्ष की तपस्या का आशीर्वाद तो है ही साथ ही यह भी ध्यान रहे कि यह वोट आने वाले वर्षों में आपके भयमुक्त जीवन की गारंटी भी बनेगा. जय जय श्रीराम.' वहीं योगी के योगी के इस बयान पर आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ''उत्तर प्रदेश के मुकाबले जम्मू -कश्मीर का प्रति व्यक्ति आय दुगने के करीब है, बंगाल का तीन गुना और केरल सात गुना है