यूपी चुनाव के लिए रैली के लिए सहारनपुर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, ''मुस्लिम बहन बेटियां, हमारी साफ नियत को भली भांति जानती हैं. हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्ति दिलाई है. हमने जो तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया है उसने मुस्लिम बहनों को सुरक्षा का विश्वास दिया है. लेकिन साथियों जब मुस्लिम बहन बेटियों का समर्थन खुलेआम बीजेपी को मिलने लगा, जब भाजपा सरकार की तारीफ करने लगीं, सदियों के बाद इतना बड़ा सम्मान मिलने का गुनगान करने लगी तो वोट के ठेकेदारों की नींद खराब हो गई.''
ये भी पढ़ें: UP Election: मऊ के सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे मुख्तार अंसारी! ओमप्रकाश राजभर की पार्टी दे सकती है टिकट
पीएम मोदी ने कहा, ''वोट के ठेकेदारों को लगा कि हमारी ही बेटी मोदी-मोदी करने लगी. उनके पेट में दर्द होने लगा. मोदी की तारीफ में मुस्लिम बहनों के बयान देखकर इन्हें लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा. ये मोदी की तरफ चली जाएगी तो घर में ही उनका राज आ जाएगा तो इसिलए मुस्लिम बहन बेटियों का हक रोकने के लिए नए नए तरीके खोजे जा रहे हैं. वे मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं. ताकि उनका जीवन हमेशा पीछे रहे. हर मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है. कोई उनके साथ जुल्म ना कर सके योगी जी की सरकार इसके लिए बहुत जरूरी है.''
ये भी पढ़ें: चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें