UP Elections: 250 बार जेल जा चुके व्यक्ति को MLA का टिकट. जी हां. बिलकुल ठीक पढ़ा आपने. यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की मध्य सीट से रविदास मेहरोत्रा को अपना कैंडिडेट बनाया है. जो अब तक कुल 250 बार जेल जा चुके हैं.
चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां Click करें
हालांकि, वो जेल क्यों गए हैं? इस संबंध में रविदास खुद बताते हैं कि-
आपको बता दें कि रविदास मेहरोत्रा दो बार विधायक भी रह चुके हैं. हालांकि, पिछली बार वे 2600 वोटों से हार गए थे.
ये भी पढ़ें| Netaji Kahin: योगी का तंज, बोले- चुनाव के समय बुलडोजर को मरम्मत के लिए भेजा