यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath ) किस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, इसकी जानकारी ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. यही नहीं, इस फोन की कीमत की जानकारी भी मिली है.
यूपी चुनाव में गोरखपुर सदर सीट ( Gorakhpur Sadar Seat ) से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे योगी ने नामांकन के वक्त अपने स्मार्टफोन की भी जानकारी दी. नामांकन के दौरान फाइल किए गए ऐफिडेविट ( Yogi Adityanath Affidavit ) में योगी ने अपने स्मार्टफोन का भी जिक्र किया.
योगी ने, चुनावी हलफनामे में 12 हजार रुपये के स्मार्टफोन की जानकारी दी है. साथ में, इसकी कंपनी उन्होंने सैमसंग बताई. उन्होंने इस मॉडल की जानकारी तो नहीं दी लेकिन कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन है
उधर, PM मोदी के बारे में कहा जाए, तो विदेशी दौरे में उन्हें आईफोन के साथ देखा गया है, जिसे वह सिर्फ फोटो के लिए इस्तेमाल करते हैं. इस्तेमाल के लिए वह वीवीआईपी लोगों के लिए बनाए खास सैटेलाइट या RAX फोन का यूज करते हैं.
देखें- Asaduddin Owaisi पर बोले सुब्रमण्यन स्वामी- 'वह राष्ट्रवादी नहीं, मगर देशभक्त हैं'