UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ करहल सीट से एस पी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) को उम्मीदवार बनाया है. एस पी सिंह बघेल कभी मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी हुआ करते थे. इसके अलावा वो यूपी सरकार में मंत्री भी रहे हैं.
दरअसल, अखिलेश यादव के पर्चा दाखिल करने के बाद एस पी सिंह बघेल भी नॉमिनेशन भरने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें | Economic Survey 2022: लोकसभा में पेश हुआ आर्थिक सर्वे, सरकार को 8.5% ग्रोथ की उम्मीद
एस पी सिंह बघेल के चुनावी सफर पर नजर डालें तो-
- आगरा की लोकसभा सीट से सांसद
- केंद्र सरकार में कानून राज्यमंत्री
- इटावा के हैं और एससी जाति से आते हैं
- 1998, 1999 और 2004 में समाजवादी के टिकट पर जीतकर सांसद बने
- इसके बाद 2009 में उन्हें सपा से निष्काषित कर दिया गया
- BSP में गए, 2010 से 2014 तक BSP से राज्यसभा सदस्य रहे
- 2015 में बीजेपी में आ गए बघेल
- 2017 में बघेल बीजेपी के टिकट पर टुंडला से विधायक बने.
- उन्हें राज्य सरकार में मंत्री भी बनाया गया.
- 2019 में उन्हें आगरा से सांसद प्रत्याशी बनाया, वे जीते.
- 2021 से अब तक वो केंद्रीय कैबिनेट में कानून और न्याय राज्य मंत्री हैं.
बजट से जुड़े LIVE अपडेट्स के लिए Click करें