यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) को लेकर आ रहे एग्जिट पोल (Exit Poll) के आंकड़ों के उलट समाजवादी पार्टी बड़ा दावा कर रही है. एग्जिट पोल्स के बाद अपने चाचा राम गोपाल यादव के साथ-साथ अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी सपा के सत्ता में आने की बात कही है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि हम सरकार बना रहे हैं! उन्होंने लिखा- सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार!
बता दें कि यूपी समेत सभी पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे और इससे पहले सभी पार्टियां अपनी- अपनी जीत का दावा कर रही है.