चुनाव खत्म होने के बाद, अब सबकी निगाहें 10 मार्च पर टिक गईं हैं. इसी दिन यूपी समेत पांचों राज्यों के परिणाम जारी होंगे. सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश की हो रही है. यूपी के तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार फिर से बनती हुई नजर आ रही है. हालांकि, हर जगह से विपक्षियों को मायूस करने वाली खबर ही आई है, ऐसा नहीं है. देशबंधु के एग्जिट पोल (Deshbandhu exit poll) की माने तो प्रदेश में समाजवादी पार्टी और गठबंधन (sp alliance) की सरकार बनने जा रही है. इसके अलावा द पॉलिटिक्स डॉट इन के सर्वे में भी सत्ता परिवर्तन होता नजर आ रहा है.
UP Exit Polls 2022: BSP के वोटर्स कहां गए, बीजेपी को वोट दिया या सपा के 'साथी' बने...जानें यहां
द पॉलिटिक्स डॉट इन के सर्वे में सपा की बल्ले-बल्ले
अखिलेश यादव ने 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था और द पॉलिटिक्स डॉट इन के सर्वे का अनुमान है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को 238 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी के खाते में महज 157 सीटें जाएंगी. BSP को 6 और कांग्रेस (Congress) को महज एक सीट पर संतोष करना पड़ सकता है. अन्य के खाते में भी एक सीट जा सकती है.
देशबंधु के सर्वे में अखिलेश की सिर ताज
देशबंधु के सर्वे (Deshbandhu survey) के मुताबिक भी यूपी में समाजवादी पार्टी को 228 से 244 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, BJP को 134 से 150 सीट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को एक से 9, BSP को 10 से 24 और अन्य के खाते में शून्य से छह सीटें तक जा सकती हैं.
बता दें कि सर्वे महज एक अनुमान होते हैं. चुनाव परिणाम के लिए 10 मार्च तक का इंतजार करना होगा.