उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब भाजपा ने विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election) के लिए कमर कस ली है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसके लिए 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
इस लिस्ट में 3 महिलाओं के नाम भी शामिल किए गए हैं. विधान परिषद चुनाव में खड़े होने वाले एमएलसी प्रत्याशियों को वोट देने का काम सभासद, ग्राम प्रधान, बीडीसी ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य करते हैं. बता दें सूबे में विधान परिषद की कुल 100 सीटें हैं. विधान परिषद में 6 साल के लिए सदस्य चुने जाते हैं. पहले चरण के लिए 21 मार्च तक प्रत्याशियों का नामांकन होगा.
MLC चुनाव के लिए बीजेपी के 30 प्रत्याशियों की लिस्ट
प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह
बाराबंकी से आनंद कुमार सिंह
बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी
गोंडा से अवधेश सिंह मंजू
फैजाबाद से हरिओम पांडे
गोरखपुर महाराजगंज से सीपी चंद्र
देवरिया से रतन पाल सिंह
आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव
बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू
गाजीपुर से चंचल सिंह
इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव
बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह तोमर
झांसी जालौन से रमा निरंजन
इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त
आगरा फिरोजाबाद से विजय शिवहरे
मथुरा एटा मैनपुरी से ओमप्रकाश सिंह
मथुरा एटा मैनपुरी से आशीष यादव आशु
अलीगढ़ से ऋषि पाल सिंह
बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी
मेरठ गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज
मुजफ्फरनगर सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा
पीलीभीत से डॉ. सुधीर गुप्ता
हरदोई से अशोक अग्रवाल
खीरी से अनूप गुप्ता
सीतापुर से पवन सिंह चौहान
लखनऊ से रामचंद्र प्रधान
रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह
अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह
बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी
मेरठ-गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज
मुजफ्फरनगर- सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा