समाजवादी पार्टी (SP) ने यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए रविवार को 35 प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित कर दी हैं. उसने दो सीटें अपने सहयोगी दल RLD को दी है. यह सीटें मेरठ-गाजियाबाद और बुलंदशहर की हैं. सपा इस बार अपने पुराने सामाजिक समीकरण ‘MY’ यानी मुस्लिम-यादव पर फिर से लौट आई है और उसने 36 प्रत्याशियों के चयन में यादव व मुस्लिम वर्ग को तवज्जो दी है. इसके अलावा सपा ने गायत्री प्रसाद प्रजापति की बहू को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है.
आपको बता दें कि एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 15 मार्च से चल रही है और नामांकन की आखिरी तिथि 22 मार्च है, प्रदेश में सभी नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च को होगी. उम्मीदवार 25 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. एमएलसी की सभी सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होंगे. एमएलसी चुनाव के वोटों की गिनती 12 अप्रैल को होगी.
ये भी पढ़ें: Delhi weather: मार्च में गर्मी ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड, 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान