उत्तर प्रदेश में शनिवार को विधान परिषद (MLC Election) की 36 में से 27 सीटों पर मतदान हुआ. शाम 4 बजे तक प्रदेश भर में कुल 98.11 प्रतिशत वोट पड़े. ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. बता दें कि प्रदेश में 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन 9 सीटों पर BJP के खिलाफ कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं आया. ऐसे में ये 9 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए.
इस चुनाव में 27 पदों के लिए 95 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रदेश भर में मतदान के लिए कुल 739 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. जहां कुल एक लाख 20 हजार 657 मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भविष्य के लिए वोट करना था, जिसका परिणाम 12 अप्रैल को घोषित होगा.
वोट देने में रायबरेली (Rae Bareli) के जनप्रतिनिधि सबसे आगे रहे. रायबरेली में कुल 99.35 % मतदान हुआ. इसके अलावा सहारनपुर (Saharanpur) में 96.87 प्रतिशत, शामली में 97.54 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 95.67, अमरोहा में 99, मुरादाबाद में 98, बिजनौर में 96, संभल में 97, कानपुर-फतेहपुर में 97.38, झांसी-ललितपुर-जालौन सीट पर 98.90 फीसदी, मेरठ में 98.93 फीसदी वोट पड़े हैं. तो वहीं गोरखपुर (Gorakhpur) में सबसे कम 96.50 फीसदी मतदान हुए.
वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर BJP पर हमला बोला. उन्होंने लिखा, 'सही मायनों में ‘स्वच्छता अभियान’ की सबसे अधिक आवश्यकता लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया को सत्ता की कलुषता (अनैतिकता) से बचाने में है'. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि BJP मतदान को प्रभावित कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि BDC, प्रधान, जिला पंचायत सदस्यों को मतदान करने से रोका जा रहा है.