उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को मिली हार के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अखिलेश अपने पिता के पैर छू रहे हैं.
मुलाकात के दौरान अखिलेश की मुलायम सिंह यादव ने तारीफ करते हुए कहा कि आप बहुत अच्छा लड़े. इसके बाद नेता जी ने बेटे अखिलेश की पीठ थपथपाई और आशीर्वाद दिया. UP चुनाव में शिकस्त के बाद पहली बार रविवार को मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंच अखिलेश यादव से मुलाकात की.
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए गए. जिसमें सपा गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है. वहीं BJP ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है. UP चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी की करहल सीट पर अपने बेटे के लिए प्रचार भी किया था.
यह भी पढ़ें: Yogi Adityanath Oath Ceremony: जानिए कब शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ? मंत्रिमंडल में हो सकते हैं 57 मंत्री