UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (Uttar Pradesh Municipal Elections) में दो चरण में वोंटिग (voting) खत्म हो गई है. पहले चरण में 37 जिलों में वोट डाले गये. वहीं, दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान हुये, दूसरे चरण में मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर और अयोध्या में मतदान हुए. 13 मई को उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे. मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर वोंटिग की. वोंटिग में कुल 59.79 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जानकारी के मुताबिक - वोंटिग का रुझान शहरी लोगों के अपेक्षा देहात में ज्यादा देखने को मिला. चलिए आपको बताते है जिलों में वोटिंग का परसेंट....
ये भी पढ़ें : Golden Temple Blast: अमृतपाल की वजह से हुए अमृतसर में धमाके, मास्टरमाइंड का बड़ा खुलासा
कन्नौज में 62.18% वोटिंग,आजमगढ़ में 53.14, मऊ में 61.66, मिर्जापुर में 48.94, बलिया में 57.78 और भदोही में 54.84 फीसदी मतदान रहा. वहीं, अलीगढ़ में मतदान प्रतिशत 46.20, एटा में 54.20 और कासगंज में 57.31 % वोटिंग रहा. इसके अलावा उन्नाव जिले में कुल 58.96 % मतदान हुआ. बदायूं में 54 % से ज्यादा मतदान हुआ. बस्ती में 52.59 % हुआ मतदान. कानपुर में 39.70 % हुई वोटिंग. इटावा 50.93 % वोटिंग हुई