2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीली साड़ी पहने महिला पोलिंग अफसर की फोटो खूब सुर्खियों में आई थी. देवरिया की रहने वाली रीना द्विवेदी एक बार फिर 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. रीना की ड्यूटी इसबार लखनऊ में लगी है, लेकिन इसबार उनका गेटअप कुछ बदला हुआ सा नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर रीना द्विवेदी की जो तस्वीर सामने आई है उसमें वो काफी स्टाइलिश लग रहा है. दरअसल, रीना ने काला चश्मा, ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर पहना हुआ था.
वेस्टर्न ड्रेस और सन ग्लॉस लगाए रीना द्विवेदी ने कहा कि मैं पिछली बार पीली साड़ी पहने हुए थी, इस बार थोड़ा चेंज किया, यह बदलाव होते रहना चाहिए. रीना द्विवेदी, लखनऊ में लोक निर्माण विभाग कार्यालय में क्लर्क पद पर तैनात हैं.