समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने यूपी में 300 यूनिट फ्री बिजली की अपनी घोषणा पर कदम भी आगे बढ़ा दिए हैं. अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर पार्टी ने 300 यूनिट फ्री बिजली (300 Unit Free Electricity) देने का बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि अभी तक बढ़े हुए बिजली बिल के नाम पर लोगों का शोषण किया जाता रहा है.
अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि समाजवादी पार्टी बुधवार से अभियान चलाने जा रही है जिसमें ऐसे लोगों से फॉर्म भरवाए जाएंगे जिन्हें 300 यूनिट फ्री बिजली की योजना का लाभ उठाना है. पूर्व सीएम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली पाने के लिए लोग वही नाम लिखवाएं, जो राशन कार्ड या आधार में दर्ज है.
समाजवादी पार्टी के खिलाफ जनहित याचिका पर उन्होंने कहा कि ये सब बीजेपी का किया धरा है. आंकड़े कहते हैं कि सबसे ज्यादा दागी तो बीजेपी (BJP) में हैं. सबसे पहले सत्ताधारी पार्टी की मान्यता रद्द होनी चाहिए.
देखें- UP Election 2022: बीजेपी को हराने के लिए Akhilesh Yadav ने लिया अन्न संकल्प