Uttar Pradesh Assembly Elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनेताओं के पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला जारी है. रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), समाजवादी पार्टी (एसपी) को बड़ा झटका लगा. एसपी, बीएसपी सहित दूसरे दलों से आए 21 लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली. इसमें कई दिग्गजों के साथ मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza Khan) की बहू निदा खान भी शामिल हैं.
पार्टी की सदस्यता लेने के बाद निदा खान ने कहा कि पार्टी के कार्यों ने उन्हें प्रभावित किया हैं. निदा खान ने बताया कि तीन तलाक जैसे मामलों पर बीजेपी सरकार के काम सराहनीय हैं इसीलिए उन्होंने तय किया कि वे पार्टी में आएंगी.
निदा खान ने एक हिंदी चैनल से कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के शासनकाल में ही मुस्लिम महिलाएं महफूज हैं. बीजेपी को सपोर्ट करने के लिए तीन तलाक का मुद्दा टर्निंग प्वाइंट था. बता दें कि निदा खान खुद भी तीन तलाक की पीड़िता रह चुकी हैं.
देखें- Uttarakhand Elections 2022: BJP के सामने यूपी से भी बड़ी चुनौती!