5 States Election Results: पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों से ना सिर्फ इन राज्यों को नया सीएम और शासन मिलेगा बल्कि देश की सियासत में भी बदलाव दिखेगा. आइए जानते हैं कैसे, किन राजनीतिक घटनाक्रमों पर पड़ेगा चुनावी नतीजों का इफेक्ट.
राज्यसभा समीकरण पर असर
राज्यसभा में सीटों का समीकरण बदल जाएगा
राज्यसभा की 245 सीटों में फिलहाल आठ सीटें हैं खाली
बीजेपी के पास 97 और सहयोगियों को मिलाकर 114 सीटें हैं
इसी साल अप्रैल से अगस्त तक राज्यसभा की 70 सीटों के लिए है चुनाव
इनमें असम, हिमाचल प्रदेश, केरल के साथ यूपी, उत्तराखंड और पंजाब भी शामिल
यूपी की 11, उत्तराखंड की एक और पंजाब की 2 सीटों के लिए होना है चुनाव
ऐसे में तीनों राज्य के नतीजे सीधे करेंगे राज्यसभा के समीकरण को प्रभावित
राष्ट्रपति चुनाव पर असर
भारत में अगला राष्ट्रपति चुनाव भी इसी साल जुलाई में है
जनता के चुने हुए प्रतिनिधि राष्ट्रपति को चुनते हैं
दोनों सदनों और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं शामिल
विधायकों के वोट का वेटेज राज्यों की जनसंख्या पर निर्भर करता है
सांसद के वोट का वेटेज 708, यूपी जैसे बड़े राज्य के एक MLA के वोट का वेटेज 208
इस लिहाज से भी 5 राज्यों के नतीजों का राष्ट्रपति चुनाव पर होगा असर
खासकर यूपी में बीजेपी की जीत उसे अपने उम्मीदवार को आसानी से जीताने का रास्ता तय करेगी
यूपी के बाद पंजाब के नतीजे से होगा बड़ा असर
आप की जीत से प्रदेश में बदल जाएगा पूरा सियासी समीकरण
पंजाब में आप की जीत बढ़ाएगा केजरीवाल का दायरा
सियासत में बढ़ेगी साख, पार्टी ज्वॉइन करनेवालों की लगेगी कतार!
कांग्रेस पर असर
पंजाब-उत्तराखंड के नतीजे से पड़ेगा राहुल-प्रियंका के नेतृत्व पर असर
पंजाब और उत्तराखंड में हार से कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति पर होगा असर
कांग्रेस में बाहर जाने वाले नेताओं की संख्या बढ़ जाएगी