UP Assembly election: बुधवार को समाजवादी पार्टी ने 12 प्रत्याशियों (Samajwadi Party new list) की एक और सूची जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने 6 जिलों रायबरेली, चित्रकूट, इलाहाबाद, बाराबंकी, इलाहाबाद और श्रावस्ती में अपने उम्मीदवार के नामों का एलान किया है. BSP छोड़कर सपा में शामिल होने वाले मोहमम्मद असलम राईनी को श्रावस्ती से टिकट दिया गया है. समाजवादी पार्टी ने रायबरेली सीट से आरपी यादव को उम्मीदवार बनाया है. इसी सीट से बीजेपी ने अदिति सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.
किसे कहां से मिला टिकट?
रायबरेली- आरपी यादव
चित्रकूट- अनिल प्रधान पटेल
मानिकपुर- वीर सिंह पटेल
प्रतापपुर- विजमा यादव
हैदरगढ़- राममगन रावत
मटेरा- मो. रमजान
कैसरगंज- मसूद आलम खान
भिन्गा- इंद्राणी वर्मा
श्रावस्ती- मो. असलम राईनी
इलाहाबाद पश्चिम- अमरनाथ मौर्या
इलाहाबाद दक्षिण- रईश चंद्र शुक्ला
जैदपुर- गौरव रावत
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: BSP चीफ मायावती बोलीं- जातिवादी पार्टी है BJP, धर्म के नाम पर फैलाया जा रहा है तनाव
समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को लखनऊ कैंट समेत 10 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी और बुधवार को भी 3 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. इस लिस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य, गोमती यादव, पूजा शुक्ला, अनुराग भदौरिया समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.