UP Elections 2022, EJ Special: उत्तर प्रदेश में सांतवा और अंतिम चरण का मतदान (7th Phase Voting on 7 March) 7 मार्च को होगा. इस दौरान प्रदेश के 9 जिलों आजमगढ़ (Azamgarh), मऊ (Mau), गाजीपुर (Ghazipur), जौनपुर (Jaunpur), वाराणसी (Varanasi), मिर्जापुर (Mirzapur), चंदौली (Chandauli) और सोनभद्र (Sonbhadra) की 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा.
ऐसे में अब editorji की टीम प्रयागराज से निकल कर आजमगढ़ पहुंची है, यहां हमने चुनावी मुद्दों को लेकर आम लोगों के साथ साथ कुछ मुस्लिम छात्रों के साथ भी बात की.... तो देखिए रोहित विश्वकर्मा से साथ आजमगढ़ की ग्राउंड रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें| UP Elections : प्रयागराज में जनता के मन में क्या है? माघ मेले से देखिए चुनाव की ग्राउंड रिपोर्ट