UP Elections 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने बदायूं और अलीगढ़ दौरे के दौरान सपा-बसपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
अमित शाह ने बदायूं के सहसवान (Sahaswan) में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि SP और BSP सरकार के कार्यकाल में यूपी माफिया सेंटर बन गया था. लेकिन अब अपराधी तीन ही जगह दिखते हैं. यूपी से बाहर, बदायूं जेल में या फिर समाजवादी पार्टी में.
ये भी पढ़ें| UP Election: BJP नहीं छोड़ेंगी स्वाति सिंह, बोलीं- मेरे रोम-रोम में भाजपा
शाह ने तंज भरे लहजे में पूछा कि क्या किसी ने 3 साल से मुख्तार अंसारी या आज़म खान को देखा है ?