Yogi Adityanath Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली BJP का जल्दी ही शपथ-ग्रहण समारोह होने वाला है. ABP न्यूज के मुताबिक 20 या 21 मार्च को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश के अगले CM के रूप में शपथ ले सकते हैं.
खबर है कि योगी आदित्यनाथ के नए मंत्रिमंडल में करीब 57 मंत्री शपथ ले सकते हैं, इसमें 22 से 24 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं, वहीं 7 से 9 मंत्री स्वतंत्र प्रभार हो सकते हैं.
होली के बाद लखनऊ में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को प्रदेश के हर जिले में LED लगाकर दिखाया जाएगा. इस भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा केंद्र सरकार के लगभग सभी कैबिनेट मंत्री भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी शसित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे.
यह भी पढ़ें: UP Election: हार के बाद पहली बार मिले Mulayam-Akhilesh, नेताजी बोले- बहुत अच्छा लड़े तुम, बहुत-बहुत बधाई
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भी दिया है. रविवार को योगी आदित्यनाथ ने PM मोदी से मुलाकात की थी.