UP Election 2022 7th Phase Voting: पूर्वांचल में 54 सीटों पर होने जा रहे UP Elections 2022 की 7वें चरण की वोटिंग में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से AIMIM कैंडिडेट शाह आलम (गुड्डू जमाली) ( Shah Alam Alias Guddu Jamali ) चुनाव लड़ रहे हैं. जौनपुर की मल्हनी सीट से एसपी उम्मीदवार लकी यादव (Lucky Yadav), मऊ सीट से अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) हैं. अंसारी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर हैं. भदोही की ज्ञानपुर सीट से विजय मिश्रा (Vijay Mishra) प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से लड़ रहे हैं.
गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से बीजेपी की अलका राय, जौनपुर की केराकत सीट से एसपी के तूफानी सरोज, मऊ की घोसी सीट से एसपी के दारा सिंह चौहन, भदोही की ज्ञानपुर सीट से एसपी कैंडिडेट राम किशोर बिंद, गाजीपुर की जहूराबाद सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर, वाराणसी में वाराणसी दक्षिण सीट से बीजेपी के नीलकंठ तिवारी, आजमगढ़ की निजामाबाद सीट से एसपी के आलमबदी हैं.
Pune Metro Inauguration : टिकट लेकर मेट्रो में बैठे PM मोदी, बच्चों संग की यात्रा