UP Election 2022 7th Phase Voting: यूपी चुनाव के सातवें फेज (7th Phase polling in Uttar Pradesh) में पूर्वांचल के 9 जिलों आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र की 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को वोटिंग है.
613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें से 170 पर क्रिमिनल केस है, 217 करोड़पति हैं.
सबसे धनी उम्मीदवार आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से एआईएमआईएम कैंडिडेट शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली हैं. इनकी संपत्ति 195 करोड़ + है.
Assembly Election 2022: अमित शाह का दावा- UP, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में फिर लहराएगा भगवा
ऐफिडेविट में शून्य संपत्ति डिक्लेयर करने वाले उम्मीदवारों में आजमगढ़ की निजामाबाद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार राजमणि मिश्रा और जौनपुर की मल्हनी सीट से बहुजन मुक्ति पार्टी के मनोज यादव हैं. सबसे कम संपत्ति वाले कैंडिडेट गाजीपुर की जखानियन (सुरक्षित) सीट से सीपीआई उम्मीदवार राम शुक्ल राम हैं. इनकी संपत्ति 2 हजार है.
2017 में, इस फेज में 54 में से 29 सीटों पर बीजेपी जीती थी. 11 सीटों पर एसपी और 6 सीटों पर बीएसपी को जीत मिली थी.
आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से AIMIM कैंडिडेट शाह आलम (गुड्डू जमाली) चुनाव लड़ रहे हैं. जौनपुर की मल्हनी सीट से एसपी उम्मीदवार लकी यादव, मऊ सीट से अब्बास अंसारी हैं. अंसारी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर हैं. भदोही की ज्ञानपुर सीट से विजय मिश्रा प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से लड़ रहे हैं.
गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से बीजेपी की अलका राय, जौनपुर की केराकत सीट से एसपी के तूफानी सरोज, मऊ की घोसी सीट से एसपी के दारा सिंह चौहन, भदोही की ज्ञानपुर सीट से एसपी कैंडिडेट राम किशोर बिंद, गाजीपुर की जहूराबाद सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर, वाराणसी में वाराणसी दक्षिण सीट से बीजेपी के नीलकंठ तिवारी, आजमगढ़ की निजामाबाद सीट से एसपी के आलमबदी हैं.
देखें- UP Elections: केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे का बड़ा बयान, कहा- ओम प्रकाश राजभर हार रहे हैं चुनाव