उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya) को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा है. मौर्य, कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट (Sirathu Assembly constituency) से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वह शनिवार को सिराथू विधानसभा क्षेत्र के गुलामीपुर गांव गए थे, लेकिन यहां उन्हें देखते ही महिलाओं ने घर के दरवाजे बंद कर दिए.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीते 3 दिन से लापता जिला पंचायत सदस्य के पति राजीव मौर्य के घर गए थे लेकिन पीड़ित परिवार और गांव की महिलाओं ने उन्हें देखते ही दरवाजे बंद कर लिए. गुस्साई महिलाओं ने प्रदेश के डिप्टी सीएम को घर में आने नहीं दिया.
यूपी चुनाव (UP Assembly Elections) के बीच पार्टी के बड़े नेता का इस तरह विरोध बीजेपी के लिए परेशानी बन सकता है. यूपी में हो रहे चुनाव में सियासी पारा पहले ही गरम है और विपक्ष भी इसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
देखें- UP Elections: योगी के खिलाफ लड़कर क्या साबित करना चाहते हैं चंद्रशेखर?