उत्तर प्रदेश में सात चरणों का मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स (Exit Polls) के आंकड़ों पर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का कहना है कि इस चुनाव में हम जितनी मेहनत कर सकते थे हमने की, हम पूरी ताकत से लड़े. अब हम इंतजार करेंगे और परिणाम (Result) देखेंगे.
ये भी पढ़ें: Exit Polls: BSP के वोटर्स कहां गए, बीजेपी को वोट दिया या सपा के 'साथी' बने...जानें यहां
8 मार्च यानी महिला दिवस (International Womens Day) के मौके पर 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान के तहत कांग्रेस (Congress) के मार्च में शामिल होने लखनऊ आईं प्रियंका ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि ये मार्च हमारी 159 महिला उम्मीदवारों के प्रति जश्न मनाने के लिए है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी बात है कि उन सभी ने लड़ाई लड़ी, और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पर हमें इसका जश्न मनाना चाहिए.