उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत सभी सियासी पार्टियां जनता से लुभावने वादे कर रही है. इसी कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख (SBSP chief) ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने कहा है कि अगर यूपी में गठबंधन यानि सपा की सरकार बनती है तो एक बाइक (bike) पर 3 सवारियों (3 riders) को आने-जाने की इजाजत होगी और कोई चालान नही कटेगा. उन्होंने कहा कि एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाया जाता है और चालान नहीं होता है तो एक बाइक पर 3 सवारियों के होने पर चालान क्यों होता है?
ये भी पढ़ें: UP Election: प्रियंका गांधी ने जारी किया 'उन्नति विधान', घोषणा पत्र, जानें क्या हैं बड़े वादे
राजभर ने वाराणसी में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही. साथ ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो जातीय जनगणना होगी. सभी को एक समान अनिवार्य शिक्षा देंगे.