UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लेकर तारीखों का एलान जल्द हो सकता है. इस बीच एडिटर जी की चुनावी यात्रा अब यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) पहुंच चुकी है. यहां एडिटर जी की टीम ने योगी सरकार की टैबलेट और स्मार्टफोन योजना के तहत कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे छात्रों से बात चीत की. इस दौरान छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया भी एडिटर जी के साथ शेयर की.
ये भी पढें: योगी सरकार या अखिलेश का कमाल? कानपुर युनिवर्सिटी के छात्रों की चुनावी चौपाल!
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे की सियासत परवान चढ़ती जा रही है. बीजेपी (BJP) की ओर से सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी (PM Modi) लगातार यूपी का दौरा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी चुनावी यात्रा के जरिए प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं.
ये भी पढें: लखीमपुर में क्या है चुनावी माहौल? योगी सरकार के लिए किसानों के मन में क्या?