पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर मंगलवार को बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर ली. दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने आरपीएन सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर आरपीएन सिंह ने पीएम मोदी-सीएम योगी की जमकर तारीफ की.
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद आरपीएन सिंह ने जेपी नड्डा के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह का धन्यवाद किया. इस दौरान आरपीएन सिंह ने कांग्रेस की सोच पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कि काफी समय से लोग उनको कहते थे कि उनको बीजेपी में जाना चाहिए. वह बोले कि इसपर मैं यह कहना चाहुंगा कि देर आए दुरुस्त आए.