UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में परिणामों के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी सरकार बनाने के लिए किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करेंगी? ये आम सवाल यूपी की जनता के मन में हो सकता है. हालांकि शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान खुद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इस सावल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर चुनाव के बाद ऐसी स्थिति पैदा होती है तो कांग्रेस पार्टी गठबंधन पर विचार करेगी. लेकिन इस दौरान उन्होंने गठबंधन की शर्त भी सबके सामने रखी.
ये भी पढें: यूपी में कांग्रेस का CM उम्मीदवार पूछने पर प्रियंका गांधी ने दिया मजेदार जवाब
बता दें कि कांग्रेस की नजर महिला और युवा वोटरों पर है.उन्होंने महिलाओं के लिए लड़की हूं लड़ सकती हूं और युवाओं के लिए भर्ती विधान नाम से मनोफेस्टो भी जारी किया है. गौरतलब है कि यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में चुनाव होना है. वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा.