Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में राजनीतिक पार्टीयां काफी उम्मीद लगाए बैठी हैं. बीजेपी ने इन इलाकों में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. लेकिन अब यहां किसान आंदोलन के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और आएलडी का गठबंधन है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने अपनी रैली में इसका एलान किया था.
इस बीच पीतल नगरी मुरादाबाद के बाद अब एडिटर जी की टीम सहारनपुर पहुंची. इस दौरान लोगों ने एडिटर जी से कहा कि इलाके में सपा गठबंधन और बीजेपी के बीज सीधी टक्कर है.
वहीं ओवैसी के समर्थन में मुसलमानों वोटों के बटवारे को लेकर लोगों की राय अलग दिखी. लोगों ने कहा कि ओवैसी की पार्टी के चुनाव लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.