UP चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेताओं में वार-तकरार तेज हो गई है. योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) और अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) में ट्विटर वॉर हुई. दिल्ली के सीएम ने यूपी के मुख्यमंत्री को निर्दयी और क्रूर शासक करार दिया. जबकि, CM योगी ने उन्हें झूठा बताते हुए कहा कि उन्होंने जबरदस्ती श्रमिकों को दिल्ली से कोरोना काल में भगाया.
CM योगी ने ट्वीट कर कहा कि, 'सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया. छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया. आपको मानवताद्रोही कहें या...'
यह भी पढ़ें: Punjab Congress: Sunil Jakhar के संन्यास से क्या कांग्रेस की बढ़ेगी मुश्किलें? जानें चुनावी समीकरण!
अब इसके जवाब में CM केजरीवाल का जवाब भी आया, 'सुनो योगी, आप तो रहने ही दो. जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे. आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा.'
वहीं, आप नेता संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ की भाषा पर सवाल उठाए हैं. संजय सिंह ने ट्वीट किया, 'सुनो आदित्यनाथ, क्या तुमको नही लगता की तुम्हारी भाषा मुख्यमंत्री के बजाय चौराहा छाप नेता की है?'
केजरीवाल और योगी आदित्यनाथ की इस ऑनलाइन जंग में छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी कूद गई और लिखा, सुनो योगी-केजरीवाल, तुम दोनों ये नूरा कुश्ती करके देश को बेवकूफ न बनाओ. सच तो ये है कि जनता की दोनों को कोई फिक्र नहीं. दोनों ही नागपुर वालों के "Arvind Now" और "Yogi Now" हो.
दरअसल केजरीवाल ने पीएम के उस बयान को झूठ करार दिया था, जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों से दिल्ली छोड़कर जाने के लिए कहा था. फिर बहस छिड़ गई.