उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है, जिसके बाद यूपी में योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से मुख्यमंत्री का जिम्मा संभालने वाले हैं. इस बीच चर्चा नई कैबिनेट के गठन को लेकर तेज हो गई है. खबर है कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नए मंत्रिमंडल पर चर्चा करेंगे.
वहीं रिपोर्ट ये भी है कि बीजेपी नए उपमुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट में कई नए चेहरों पर भी विचार कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व ने योग्यता, जाति और क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर संभावित उपमुख्यमंत्रियों और मंत्रियों की एक बेसिक लिस्ट तैयार की है, जिसमें स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के नाम की चर्चा है.
हालांकि वहीं केशव प्रसाद मौर्य इस बार के चुनाव में कौशांबी की सिराथू सीट से जरूर हारे हैं, लेकिन वह ओबीसी का चेहरा हैं. इसलिए उन्हें एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. स्वतंत्र देव सिंह परिवहन मंत्री थे, इसके अलावा वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. वहीं बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं और उत्तर प्रदेश में जाटव समाज का जाना-माना चेहरा हैं. ब्राह्मण समाज के बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री रह चुके हैं. बृजेश पाठक को योगी सरकार में ब्राह्मण समीकरण बनाए रखने के लिए उपमुख्यमंत्री की भूमिका मिल सकती है. ऐसे में लिस्ट पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व का होगा.