UP Assembly election: BJP उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने की तैयारियों में जुट गई है. उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को नई दिल्ली (Delhi) के दौरे पर रहेंगे. खबर है कि योगी आदित्यनाथ वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), BJP चीफ जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे. इस बीच जानकारी मिली है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होली के बाद तक टल सकता है. इसके होली के बाद आयोजित होने की संभावना है. इस दौरान उत्तर प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही नए मंत्रिमंडल पर भी चर्चा होगी.
बता दें उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद ऐसा हुआ है कि कोई सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में दोबारा वापस आ रही है. BJP ने 403 सीटों में 273 पर जीत हासिल की है.