उत्तर प्रदेश (Utta Pradesh) सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) के सामने एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. दरअसल, यह पूरा मामले उस वक्त सामने आया जब सिद्धार्थ नाथ सिंह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे. हालांकि बीजेपी कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने उस युवक को पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले इस घटना को मंत्री पर हमले की कोशिश बताया जा रहा था. जिसे प्रयागराज पुलिस ने अब गलत बताया है.
उधर, पुलिस ने युवक सिरफिरा बाताया है. प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि सुसाइड की कोशिश करने वाले शख्स का नाम हिमांशू दुबे है और वह जौनपुर का रहने वाला है. पुलिस ने कहा कि युवक खुद को सिद्धार्थ नाथ सिंह का कार्यकर्ता बता रहा है. बताया गया कि शख्स यह कहते हुए सुनाई दिया था कि आपने मेरा काम नहीं किया इसलिए मैं अब आत्महत्या कर लूंगा.