समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मंत्री ने बड़ा ऑफर दिया है. योगी के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव (Minister of State Girish Chandra Yadav) ने कहा कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी का विलय BJP में कर लें तो उन्हें केंद्रीय मंत्री (central minister) बनाने पर विचार किया जा सकता है. मैनपुरी पहुंचे योगी के मंत्री ने कहा कि अब अखिलेश मुख्यमंत्री और मंत्री बनने वाले नहीं हैं. जनता का प्रधानमंत्री और सीएम योगी पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि सपा के किले ध्वस्त हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: दूसरे फेज में 93 सीटों पर वोटिंग, सीएम समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
दरअसल रामपुर चुनाव प्रचार में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के 2 डिप्टी सीएम को असिस्टेंट बताया था. अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर दोनों उपमुख्यमंत्री 100 MLA लेकर आ जाएं तो समाजवादी पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री बना देगी.