चुनाव आयोग ने उत्तराखंड समेत 5 राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर) के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. शनिवार को चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें आयोग ने उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि उत्तराखंड में एक फेस में ही चुनाव होंगे. उत्तराखंड में मतदान 14 फरवरी को होगा जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी.
इस पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेशवासियों को संबधित करते हुए कहा उत्तराखंड में लोकतंत्र के उत्सव का शुभारंभ हो चुका है. मेरा आप से निवेदन है कि आप बढ़ चढ़कर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लें और अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें: मतदान की तारीखों के ऐलान: हरीश रावत ने कहा, भाजपा की विदाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं