असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ( Himanta Biswa Sarma ) के राहुल गांधी पर दिए बयान के बाद विरोध का जो दौर शुरू हुआ, उसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी कूद पड़े हैं. राव ने, संस्कारों की याद दिलाते हुए, हिंदू धर्म की याद दिलाते हुए, बीजेपी को संस्कारों की दुहाई दी और कहा कि मेरी आंख में पानी आ रहा है. गीता-महाभारत में क्या यही सिखाया गया हमें? राव ने सरमा को बर्खास्त करने की मांग कर डाली.
अपने बयान को लेकर चौतरफा घिरे असम के CM अपने बयान पर शनिवार को भी कायम दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि ये लोग तब कहां थे जब राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था. सरमा ने कहा कि देश को लोकतांत्रिक बनने की जरूरत है और इस विचार को खत्म करना होगा कि सबकुछ कर सकते हैं लेकिन गांधी परिवार को कुछ नहीं कह सकते.
इससे पहले, असम से कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ( Congress MP Manickam Tagore ) ने सरमा पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं. टैगोर ने कहा कि राहुल ने कभी सेना पर सवाल नहीं उठाया. उधर, रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने इस बयान का जवाब देते हुए कहा, कि ये 'हेमंता के छिछोरेपन और घटिया सोच का सबूत है.'
देखें- Hijab Row: Asaduddin Owaisi बोले- इंशा'अल्लाह एक दिन हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी