उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पीएम मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं. सभी 70 सीटों पर 4 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले पीएम मोदी शनिवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान, वे कांग्रेस पर निशाना साधने से चूके नहीं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं हैं, हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है. लेकिन हमारा विरोध करने वालों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’! पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट.