उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assmbly Elections) के लिए वोटिंग से 48 पहले सीएम पुष्कर सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनती है तो सूबे में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी. धामी (Puskhar Dhami) ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुंरत बाद न्यायविदों, सेवानिवृत्तजनों, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य स्टेक होल्डरों की एक कमेटी गठित करेगी, जो कि उत्तराखंड के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी. इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक, जमीन जायदाद और उत्तराधिकार जैसे विषयों पर सभी नागरिकों के लिए समान कानून चाहे वो किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों होगा.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार शनिवार शाम समाप्त हो जाएगा, सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कमान संभालेंगे. वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी. बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.