Uttarakhand Exit Polls: उत्तराखंड में एक ट्रेंड रहा है. इस पहाड़ी राज्य में हर बार सरकार अदलती-बदलती रही है. पिछले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. सवाल है कि बीजेपी ये ट्रेंड तोड़ेगी या फिर उसके हाथ से सत्ता खिसकेगी. इस बार कांग्रेस और बीजेपी (BJP Vs Congress) की कड़ी टक्कर बताई जा रही है.
एग्जिट पोल्स पर नजर डालें तो-
Times Now-Veto के एग्जिट पोल में बीजेपी को 37 सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं जो बहुमत के आंकड़े से 2 ज्यादा है. कांग्रेस को 31 सीटें मिलती दिख रहीं हैं.
वहीं, उत्तराखंड पर ABP-C Voter का सर्वे कांग्रेस सरकार की भविष्यवाणी कर रहा है. एग्जिट पोल में कांगेस को 32-38 सीट मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी को 26 से 32. आम आदमी पार्टी उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाएगी, एग्जिट पोल यही बता रहा है.
News24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 43 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 24 सीटें मिल सकती है. अन्य को 3 सीटों का अनुमान है.
लेकिन जब editorji ने सभी चैनलों के एग्जिट पोल का निचौड़ निकाला तो बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर सामने आई. हालांकि BJP को 36-39 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को करीब 30 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं AAP को 01 और अन्य पार्टियों को 02-04 सीटें मिल सकती हैं.