अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी और कन्नौज से पूर्व सासंद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने दावा किया कि यूपी में समाजवादी पार्टी की 400 से ज्यादा सीट आएंगी. अखिलेश यादव ने रविवार को सैफई में अपना वोट डाला, इस दौरान उनके साथ डिंपल यादव भी नजर आईं. अखिलेश पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और करहल सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.
आतंकवाद से संबधित आरोपों पर डिंपल ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं तो ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं. ऐसे मौकों पर रोजगार को लेकर बात नहीं होती है. राजनाथ की रैली में नौकरियों की मांग की जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग फौज की नौकरियां भी रोक देंगे. बता दें कि यूपी में रविवार को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई.