उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी. वोटिंग से ठीक एक दिन पहले यानी रविवार को एक नया विवाद सामने आ गया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी एसएस कलेर ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर आरोप लगाया है कि वह चुनावी प्रचार खत्म होने के बाद खटीमा विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांट रहे हैं.
रविवार को AAP की ओर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया गया है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में वोट के लिए लोगों को नोट बांट रहे हैं. पार्टी ने आगे कहा कि खटीमा से AAP प्रत्याशी ने खुद धामी को रंगे हाथों पकड़ा तो उन्होंने कैमरा बंद कराने की कोशिश भी की.
ये भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction: Yash Dhull को मिला U-19 वर्ल्ड कप जिताने का इनाम, दिल्ली के लिए खेलेंगे