उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार करने के लिए राहुल गांधी शनिवार को ऊधमसिंह नगर पहुंचे. किच्छा मंडी में किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज के भारत का नेतृत्व एक राजा कर रहा है, जो सिर्फ फैसले लेता है और किसी की नहीं सुनता है. उन्होंने आगे कहा,"एक पीएम को सबके लिए काम करना चाहिए, लोगों को सुनना चाहिए..नरेंद्र मोदी जी पीएम नहीं, बल्कि एक राजा हैं उन्होंने लगभग एक साल तक किसानों की उपेक्षा की, क्योंकि एक राजा मजदूरों की बात नहीं करता और न ही सुनता है और उनके लिए अपना निर्णय लेता है."
राहुल गांधी ने किसानों से कहा कि मैं किसानों को बधाई देना चाहता हूं कि तीन कानूनों के खिलाफ आप पहाड़ जैसे खड़े रहे. एक इंच हिले नहीं और एक कदम पीछे नहीं गए. आपने हिंदुस्तान की सरकार को सच्चाई दिखाई. इस सरकार को यह बताना बहुत जरूरी था. उन्होंने मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह का समय गोल्डन पीरियड था क्योंकि उस समय किसानों और सरकार के बीच पार्टनरशिप थी. आपको बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को सभी 70 सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.