Uttarakhand Election 22: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) और उनकी पत्नि वोट डालने पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी और उनकी पत्नि के गले में भारतीय जनता पार्टी का पट्टा और चुनाव चिन्ह लगा हुआ था.
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने इस मामले में अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो डाल कर सीएम पर सवाल खड़ा किया है.
सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'His Highness' ने ये परंपरा 2014 से ही डाल दी है. गौरतलब है कि पीएम मोदी जब साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वोट डालने गुजरात के मतदान केंद्र पर पहुंचे थे तब उन्होंने उंगली में सियाही और कमल के फूल के साथ फोट ट्वीट किया था.